Advertisement

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

अमिताभ बच्चन कई मशहूर कलाकारों को उनकी खास परफॉर्मेंस के लिए स्पेशल लेटर्स भेजकर उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं. इसमें दीपिका पादुकोण से लेकर आयुष्मान खुराना तक का नाम शामिल है.

आयुष्मान खुराना और दीपिका पादुकोण आयुष्मान खुराना और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

हाल ही में फिल्म लूटकेस के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुणाल खेमू को स्पेशल लेटर भेजा था. कुणाल ने भी इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि अमिताभ ने किसी एक्टर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए खास पत्र भेजा हो. अमिताभ इससे पहले भी कई मशहूर एक्टर्स को स्पेशल लेटर्स भेजकर उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं.

Advertisement

विक्की कौशल

अमिताभ ने फिल्म मनमर्जियां में एक्टर विक्की कौशल की परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा स्पेशल नोट भेजा था. इस फिल्म में विक्की ने एक डीजे की भूमिका निभाई थी. फिल्म में तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. इसको अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. विक्की के अलावा तापसी को भी ये खास खत मिला था.

रणदीप हुड्डा

अमिताभ ने फिल्म सरबजीत में अपने शानदार किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को एक स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋचा चड्ढा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. रणदीप को अपने किरदार के लिए फैंस और क्रिटिक्स से भी काफी तारीफें मिली थीं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

अमिताभ बच्चन ने एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत में उनकी परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लेटर लिख कर भेजा था. रणवीर इससे पहले भी बाजीराव मस्तानी के सहारे अमिताभ का स्पेशल लेटर पा चुके हैं.

Advertisement

आयुष्मान खुराना

अमिताभ ने आयुष्मान खुराना को फिल्म दम लगा के हईशा के लिए स्पेशल लेटर भेजा था. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आई थी. ये आयुष्मान के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म भी साबित हुई थी.

सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट

अमिताभ ने सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट को फिल्म गली बॉय में परफॉर्मेंस के लिए हाथ से लिखा लेटर भेजा था. इस फिल्म में सिद्धांत ने एम सी शेर की भूमिका निभाई थी वही आलिया ने सफीना के रोल में फैंस का दिल जीता था.

बता दें कि अमिताभ बच्चन से तरफ भरा स्पेशल लैटर पाना किसी भी अभिनेता के लिए बड़ी बात है. ऐसे में स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने से कभी पीछे नहीं रहते हैं. ये उनके लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement