Advertisement

ट्रोल्स का बिग बी पर अमूल से पैसे लेने का आरोप, एक्टर बोले- सहने की सीमा होती है

एक ट्रोल ने आरोप लगाया कि इस एड के लिए अमिताभ बच्चन को पेमेंट की गई थी. अब इस ट्रोलर को बिग बी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अमिताभ ने ब्लॉग में ट्रोलर के कमेंट और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

अमिताभ बच्चन के कोरोना से जंग जीतकर लौटने के बाद अमूल ने एक्टर के नाम एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें अमिताभ बच्चन को अमूल गर्ल के साथ दिखाया गया और पोस्ट में लिखा था- AB बीट्स C! इसके बाद अमिताभ ने ये पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अमूल का शुक्रिया अदा किया. लेकिन हेटर्स को इसमें भी अलग एंगल नजर आया.

Advertisement

एक ट्रोल ने आरोप लगाया कि इस एड के लिए अमिताभ बच्चन को पेमेंट की गई थी. अब इस ट्रोलर को बिग बी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अमिताभ ने ब्लॉग में ट्रोलर के कमेंट और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ट्रोलर ने अमूल के एड पर कमेंट करते हुए लिखा था- कम से कम मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे. तय रकम ली होगी. साल दर साल बढ़ी होगी.

अमिताभ का ट्रोलर को करारा जवाब

जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा- बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप मियां. जब सच ना मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए. न तो मैंने अमूल को एंडोर्स करता हूं न ही कभी किया है. तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए. नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा. जैसा कि अब हुआ है. तीर की जगह जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है. मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया है.

Advertisement

सुशांत के वकील ने की CBI जांच की मांग, मुंबई पुलिस पर अड़ंगा डालने का आरोप

इस स्क्रीनशॉट के साथ अमिताभ बच्चन ने पिता की कविता की दो लाइन भी शेयर की है. लिखा है- ''..कहने की सीमा होती है , सहने की सीमा होती है: कुछ मेरे भी वश में , कुछ सोच समझ अपमान करो मेरा, अब मत मेरा निर्माण करो.''

सुशांत के पिता के वकील बोले- मुंबई पुलिस खड़ी कर रही बाधा, केस सीबीआई को दें

दूसरी तरफ, अमिताभ बीते दिनों नानावटी अस्पताल में कोरोना की वजह से भर्ती थे. लेकिन अब वे घर वापस आ चुके हैं. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. अभी उनके बेटे अभिषेक बच्चन अस्पताल में ही हैं. ऐश्वर्या और आराध्या पहले ही कोरोना को मात देकर घर लौट आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement