Advertisement

'टीई3एन' की शूटिंग में अमिताभ बच्चन हुए घायल

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. चिकित्सक की सलाह पर बर्फ से सेंक रहा हूं और पेनकिलर ले रहा हूं. डॉक्टर ने 48 घंटे में ठीक होने की बात कही है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
दीपल सिंह/IANS
  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म की सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. बिग बी की रिब केज में मामूली सी चोट आई है.

 फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग करते हुए बॉलीवुड सूपर स्टार अमिताभ बच्चन का एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ है. इसकी वजह से उनकी पसलियों में हल्की सी चोट आई है. अमिताभ ने गुरुवार की सुबह अपने ब्लॉग के जरिये इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि मेरी रिब केज में चोट लगी है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. दर्द हो रहा है चिकित्सक की सलाह पर बर्फ से सेंक रहा हूं और पेनकिलर ले रहा हूं. डॉक्टर ने 48 घंटे में ठीक होने की बात कही है.

Advertisement

बिग बी ने ट्वीट करके अपने फैंस को कहा कि रिब पर चोट आई है पर चिंता की कोई बात नहीं है.

 

चोट लगने के बावजूद अमिताभ अपनी फिल्म 'वजीर' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. यह फिल्म 8 जनवरी को रिलीज हो रही है. 'वजीर' का डायरेक्शन बिजॉय नाम्बियार ने किया है. इसमें फरहान अख्तर भी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं 'टीई3एन' को सुजॉय घोष प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म के डायरेक्टर रिभू दासगुप्ता हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement