Advertisement

अमिताभ-जया की 47वीं एनिवर्सरी, बिग बी ने शेयर किया शादी का मजेदार किस्सा

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो शादी के मंडप की हैं. तस्वीरों में अमिताभ जया के माथे पर टीका लगाते और हवन कुंड के आगे बैठे नजर आ रहे हैं. जया बच्चन ने शादी का जोड़ा पहना हुआ है और बिग बी शेरवानी में हैं.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 3 जून को अपनी शादी की 47वीं सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए पत्नी जया बच्चन को वेडिंग एनिवर्सरी विश की है. इसके साथ ही बिग बी ने एक पुराना और दिलचस्पक वाकया भी शेयर किया है. अमिताभ की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो शादी के मंडप की हैं. तस्वीरों में अमिताभ जया के माथे पर टीका लगाते और हवन कुंड के आगे बैठे नजर आ रहे हैं. जया बच्चन ने शादी का जोड़ा पहना हुआ है और बिग बी शेरवानी में हैं. तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, "47 साल.... आज ही के दिन.... 3 जून 1973."

"तय किया था कि अगर जंजीर हिट हुई तो हम कुछ दोस्तों के साथ मिलकर पहली बार लंदन जाएंगे. मेरे पिता ने पूछा कि तुम किसके साथ जा रहे हो? जब मैंने बताया कि किसके साथ जा रहा हूं तो उन्होंने कहा कि तुम्हें उसके साथ जाने के लिए उससे शादी करनी होगी, वरना तुम नहीं जाओगे. तो मैंने उनकी आज्ञा का पालन किया."

Advertisement

एक दशक बाद बॉलीवुड में सुष्मिता की वापसी, आर्या का फर्स्ट टीजर रिलीज

जब तैमूर के साथ कियारा ने लगाई थी रेस, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो

अमिताभ जया की साथ में पहली फिल्म कौन सी थी?

अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस कमेंट बॉक्स में सदी के महानाक को शादी की सालगिरह विश कर रहे हैं. फोटो को कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि बंसी बिरजू अमिताभ और जया की साथ में पहली फिल्म थी. ये फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement