Advertisement

शमशेरा के सेट से रणबीर की फोटो लीक, एक्टर को पहचानना हो रहा मुश्किल

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शमशेरा किसी डाकू की कहानी नहीं है बल्कि 1800 के दशक की कहानी है. ये एक ऐसे डकैत समुदाय की कहानी है जो ब्रिटिश से अपने हक और आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रहास्त्र के साथ ही साथ फिल्म शमशेरा को लेकर भी चर्चा में हैं. अयान मुखर्जी के साथ बनी फिल्म ब्रहास्त्र अगले साल रिलीज के लिए तैयार है लेकिन उनकी फिल्म शमशेरा की शूटिंग जारी है. हाल ही में रणबीर का इस फिल्म के सेट से एक लुक वायरल हो रहा है. इस लुक में कई सारे बैकग्राउंट सपोर्टिंग स्टाफ को भी देखा जा सकता है और इसके अलावा रणबीर काफी फिट नजर आ रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ रणबीर

Advertisement

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शमशेरा किसी डाकू की कहानी नहीं है बल्कि 1800 के दशक की कहानी है. ये एक ऐसे डकैत समुदाय की कहानी है जो ब्रिटिश से अपने हक और आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की है, उनमें ज्यादातर रोमांटिक रोल्स रहे हैं तो ऐसे में ये मेरे लिए काफी अलग अनुभव है. शमशेरा एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जो बोल्ड और कमर्शियल सिनेमा के दायरे में आता है. इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा सब देखने को मिलेगा.  

ये फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है. फिल्म के मेकर्स ने 45 सेकेंड्स का एक टीजर शेयर किया था जिसमें रणबीर एक युद्ध के मैदान में दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म को करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय, आशुतोष राणा और आहना कुमरा जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म में वाणी रणबीर के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी.

Advertisement

रणबीर की पिछली फिल्म संजू का एक लुक भी  हुआ था वायरल

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. गौरतलब है कि रणबीर की पिछली फिल्म संजू का भी एक लुक वायरल हुआ था और इस लुक के सामने आने के बाद फिल्म को काफी हाइप भी मिला था. देखना होगा कि रणबीर का शमशेरा लुक फैंस में कैसा बज क्रिएट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement