
अमिताभ बच्चन उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जिनकी फिल्में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट्स भी उनके फैन फॉलोइंग की संख्या हर रोज बढ़ाती है. हाल ही में अमिताभ ने ट्विटर पर 40 मिलियन यानी 4 करोड़ फॉलोअर्स बना लिए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
फैंस उन्हें 40 मिलियन फॉलोअर्स बनाने पर अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. वर्तमान में अमिताभ के ट्विटर अकाउंट को 40,002,202 लोग फॉलो करते हैं. उनके फॉलोअर्स में आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स और नेतागण भी शामिल हैं. अमिताभ अक्सर अपने ट्वीटर अकाउंट पर तस्वीरें या कविताएं साझा करते रहते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी अमिताभ के 14.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अमिताभ के बाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी 39.8 मिलियन फॉलोअर्स द्वारा ट्वीटर पर फॉलो किए जाते हैं. वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन बहुत जल्द चेहरे, गुलाबो सिताबो, ब्रह्मास्त्र और झुंड में नजर आने वाले हैं. झुंड का टीजर सामने आ चुका है.
Shikara Review: कश्मीरी पंडितों के दर्द को प्रेम कहानी में मिलाकर बयां करती है ये फिल्म
साउथ एक्टर के घर पड़ी Income Tax की रेड, 20 घंटे चली तलाशी, मिली क्लीनचिट
इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो गरीब बच्चों को प्रेरित कर एक फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं. इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले कर रहे हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग नागपुर में हुई है. सोमवार को अमिताभ ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर में वो एक बस्ती के सामने खड़े नजर आ रहे थे.