Advertisement

गर्दन में दर्द से परेशान हैं अमिताभ बच्चन, ब्लॉग पर जाहिर किया दर्द

अमिताभ बच्चन की पुरानी चोट उभर कर आ गई है, जिसकी वजह से उन्हें नेक ब्रेस लगाना पड़ा है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया कि यह चोट कैसे लगी और आजकल उनकी क्या स्थिति है...

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

अमिताभ बच्चन की गर्दन में आजकल खिंचाव है और वो नेक ब्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. अपनी स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा- कई लोगों ने मुझे नेक ब्रेस के साथ देखा... कुछ आश्चर्यचकित हो गए तो किसी ने इसे ठीक करने का उपाय सुझाया... मेरे गर्दन में खिंचाव है और ये पुरानी चोट है जो 'डॉन' और दूसरी एक्शन फिल्में करते समय मुझे लगी थी.

Advertisement

समधी के निधन पर अमिताभ का ट्वीट, मौत को शब्दों में बयान नहीं कर सकते

हमारे समय में सुरक्षा उपकरण नहीं थे. हम जो स्टंट करते थे, वो रियल होते थे और उनसे चोट लगने का बहुत अधिक खतरा होता था. हम ऊंचाई से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कूदते थे. हमारे समय में फेस रिप्लेसमेंट भी नहीं होता था. फेस रिप्लेसमेंट? यह वो शानदार तकनीक है, जिसमें डुप्लीकेट ऊंचाई से कूदता है और उसके चेहरे की जगह हीरो का चेहरा लगा दिया जाता है.

अमिताभ बच्चन के घर के पास खड़ी तीन गाड़ियों में लगी आग

बाइक सीक्वेंस भी होरी खुद नहीं करता. ज्यादातक इंश्योरेंस कंपनियां इसकी अनुमति नहीं देती हैं. लेकिन यह एक अलग किस्सा है... ऐसे सीक्वेंस डुप्लीकेट्स से कराया जाता है और हीरो के चेहरे से उसे बदल दिया जाता है.

Advertisement

बहन के इलाज के लिए पैसे मांगने बिग बी के घर घुसा ये शख्स

स्पेशल इफेक्ट्स के आ जाने से जिंदगी और काम बहुत आसान हो गए हैं. लेकिन यह थोड़ा महंगा भी है. VFx बहुत महंगा है. इसके जरिए आपको माउंट एवरेस्ट के टॉप पर भी दिखाया जा सकता है.

अमिताभ बच्चन बने इस चीनी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

नेक ब्रेस की तरफ वापस आते हुए... चोटों की वजह से मेरे सर्विकल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से मुझे गर्दन हिलाने में भी बहुत परेशानी हो रही है.

बीती रात भी मुझे बैठकर ही सोने का प्रयास करना पड़ा. लेकिन मैं सो नहीं पाया. अब मैं आपसे विदा लेता हूं और थोड़ा सोने की कोशिश करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement