Advertisement

अमिताभ ने एक दिन में ही तीन बार देखी 'राम-लीला'

महानायक अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में इन युवा कलाकारों की प्रतिभा और दक्षता की प्रशंसा की है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में इन युवा कलाकारों की प्रतिभा और दक्षता की प्रशंसा की है. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में काम कर चुके 71 वर्षीय बिग बी के लिए उनकी 'राम-लीला' देखना एक यादगार अनुभव है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर लिखा है, 'दूसरों की उपलब्धियां स्वीकार करने में खास आनंद आता है. आज 'राम-लीला' के लिए मैंने ऐसा किया. यह फिल्म और इसके कलाकारों ने फिल्म को मेरे लिए एक यादगार अनुभव बना दिया है.'

Advertisement

बिग बी ने कहा कि उन्होंने 24 घंटों में यह फिल्म तीन बार देखी और दोबारा देखने के लिए लालायित हैं. यही नहीं, उन्होंने फिल्म के कलाकारों को बधाई देने के लिए न केवल गुलदस्ते भेजे और इनसे बात कर उनके अभिनय की प्रशंसा भी की. वह इस पीढ़ी के युवा कलाकारों की दक्षता से बेहद खुश हैं.

उन्होंने लिखा, 'मैं इतने कम समय में उनकी उपलब्धियों से विस्मित हूं. भारतीय सिनेमा में उनका बहुत बड़ा भविष्य है. मैं इस फिल्मजगत का छोटा सा हिस्सा होकर गौरव से भर गया हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement