Advertisement

26 साल बाद ऋषि के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन, पूरी की '102 नॉट आउट' की शूटिंग

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करीब 26 साल बाद ऋषि कपूर के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म है '102 नॉट आउट'. हाल ही में अमिताभ ने इसकी शूटिंग खत्म की है.

फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का लुक. फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर का लुक.
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करीब 26 साल बाद ऋषि कपूर के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म है '102 नॉट आउट'. हाल ही में अमिताभ ने इसकी शूटिंग खत्म की है. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "मेरी एक और परियोजना समाप्त हुई..अभी-अभी '102 नॉट आउट' की शूटिंग से वापस आया हूं..यह खत्म हुआ और अब अगले के लिए काम शुरू."

Advertisement

इस फिल्म को उमेश शुक्ला निर्देशित कर रहे हैं. इसमें अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ऋषि कपूर बच्चन के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

बिग बी के 'जलसा' में होती थी दिवाली की ग्रैंड पार्टी, इस बार नहीं मनाया जाएगा जश्न

 

पहली बार गुजराती किरदार में अमिताभ

फिल्म गुजराती राइटर-डायरेक्टर सौम्या जोशी के नाटक '102 नॉट आउट' पर बन रही है. दोनों पहली बार गुजराती किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के बीच की लव स्टोरी को दिखाएगी. फिल्म के बारे में उमेश ने कहा था, 'मैंने असली नाटक को प्रोड्यूस किया था और मैं जानता था कि इसे एक अच्छे फिल्म में बदला जा सकता है. सौम्या ने फिल्म की कहानी बेहतरीन लिखी है.'

Advertisement

PHOTOS: मालदीव में परिवार ने ऐसे मनाया अमिताभ बच्चन का बर्थडे

बता दें कि उमेश शुक्ला ने इससे पहले 'ऑल इज वेल' बनाई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन, असिन, ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक लीड रोल में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement