Advertisement

पनामा पेपर्स केस पर बिग बी का बयान- आयकर विभाग के साथ कर रहा हूं सहयोग

पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन ने आधिकारिक बयान देकर अपनी सफाई पेश की है. अमिताभ ने कहा है कि सरकार की जांच से पता चल जाएगा कि इस केस में उनका नाम कैसे आ गया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पनामा पेपर्स केस में कहा कि वह देश के कानून के पाबंद नागरिक हैं और आयकर विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं. एक अखबार में छपे लेख के संदर्भ में उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि लेख में मुझसे जुड़े एक मामले को उठाया गया है, जिस पर आयकर और प्रवर्तन विभाग पिछले छह-सात साल से जांच कर रहे हैं.’

Advertisement

आयकर विभाग के साथ कर रहा हूं सहयोग
उन्होंने कहा, ‘मैंने आयकर और प्रवर्तन विभाग के भेजे सभी सवाल और नोटिस के गंभीरता से जवाब दिए हैं. मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं.’ बिग बी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से एक बार फिर इनकार किया.

भारत सरकार की जांच से खुश
73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर पूरी तरह जांच शुरू कराई है. जिसके लिए मैं खुद जानना चाहता हूं कि इन चार कंपनियों के सिलसिले में मेरा नाम कैसे आया.’

कंपनियों के बोर्ड में निदेशक नहीं हूं
उन्होंने कहा, ‘मैं पनामा पेपर्स की खबरों पर एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि मैं चार कंपनियों के बोर्ड में निदेशक नहीं रहा हूं, जैसा कि पहले एक रिपोर्ट में आया था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement