Advertisement

अमिताभ ने कहा, मैं भला-चंगा हूं

महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों और फॉलोअर्स की तबीयत को लेकर जताई जा रही फिक्र को दूर करते हुए कहा है कि वह एकदम भले-चंगे हैं. अमिताभ ट्विटर, ब्लॉग और अन्य प्लेटफार्म पर प्रशंसकों को नियमित रूप से अपनी निजी एवं पेशेवर जिंदगी से रूबरू कराते रहते हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों और फॉलोअर्स की तबीयत को लेकर जताई जा रही फिक्र को दूर करते हुए कहा है कि वह एकदम भले-चंगे हैं. अमिताभ ट्विटर, ब्लॉग और अन्य प्लेटफार्म पर प्रशंसकों को नियमित रूप से अपनी निजी एवं पेशेवर जिंदगी से रूबरू कराते रहते हैं.

उनका कहना है कि उनका नियमित रूप से संपर्क में बने रहना 'सब ठीक है' की निशानी है. अमिताभ सोशल मीडिया पर मौजूद अपने प्रशंसकों को अपनी 'एक्सटेंडेड फैमिली' (कुनबा) कहते हैं. हाल में उन्होंने दर्द पर एक पोस्ट लिखा, जिससे उनके इस कुनबे को लगा कि उनकी तबीयत नासाज है.

Advertisement

बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, 'दर्द के विषय में मेरी राय मेरी एक आम सी टिप्पणी थी. इसका किसी भी तरह से मेरी तबीयत से कुछ लेना देना नहीं है'.

उन्होंने कहा कि वह प्रशंसकों से इस प्यार और सराहना को पाकर धन्य हो गए हैं. अमिताभ ने लिखा, 'कुनबे (ईएफ) की तरफ से जताई गई चिंता सराहनीय है. वह जो प्यार और अपनापन दिखाते हैं, मैं उससे धन्य हो गया.'

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement