Advertisement

बेटी श्वेता बच्चन ने बिग बी के लिए डिजाइन की ये हूडी

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने पिता के लिए डिजाइन की हूडी जैकेट. बिग बी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'इसे मेरे घर की गर्ल पावर ने मेरे लिए बनाया है.'

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

जल्द KBC 10 से टीवी पर वापसी करने जा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी ब्लैक हूडी पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की है. उनकी जैकेट पर उकेरा Girl Power टैगलाइन को उकेरा गया है.

बिग बी इस जैकेट को पहनकर इसलिए भी बेहद खुश हैं क्योंकि ये जैकेट डिजाइनर है और इसे किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी श्वेता नंदा ने डिजाइन किया है. तस्वीर में बेटी श्वेता बच्चन नंदा द्वारा तोहफे में दी गई इस को हूडी पहनकर बिग बी गर्व महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें श्वेता ने हाल ही में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग के साथ मिलकर हाल ही में mxsworld नाम की क्लोदिंग लाइन लॉन्च की है. श्वेता बच्चन ने भी इस कलेक्शन के लिए फोटोशूट करवाए हैं और इस शूट में उनकी बेटी नव्या नवेली भी उनके साथ हैं.

अमिताभ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर काले रंग की हूडी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गर्ल पॉवर.. एमएक्सएस वल्र्ड से हूडी.. विशेष रूप से मेरे घर की गर्ल पॉवर श्वेता ने मेरे लिए बनाई.'

अमिताभ की आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वह अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मस्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement