Advertisement

जब अमिताभ बच्चन ने लगाया शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी को धक्का, बिग बी ने सुनाया किस्सा

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. यही वजह है कि उनके पास एक-दूसरे से जुड़े कई किस्से भी हैं. ऐसा ही एक किस्सा है जब अमिताभ ने शत्रुघ्न की गाड़ी को धक्का दिया था.

अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे हैं. दोनों एक जमाने में सुपरस्टार हुआ करते थे. दोनों स्टार्स ने फिल्मों में भी साथ काम किया है. प्रोफेशनल लाइफ से परे पर्सनल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और यही वजह है कि उनके पास एक-दूसरे से जुड़े कई किस्से भी हैं. ऐसा ही एक किस्सा है जब अमिताभ ने शत्रुघ्न की गाड़ी को धक्का दिया था.

Advertisement

एक शो में अमिताभ बच्चन ने इस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि उन दिनों सिर्फ शत्रुघ्न स‍िन्हा के पास ही गाड़ी हुआ करती थी. पर वो गाड़ी बहुत टूटी फूटी थी. जब भी वे लोग फिल्म देखने जाते थे तो बीच रास्ते में ही गाड़ी खराब हो जाती थी. ऐसे में शत्रुघ्न कहते थे 'चलो यार धक्का लगाओ' और शत्रुघ्न को छोड़कर सभी लोग नीचे उतरकर गाड़ी को धक्का लगाते थे.

इस मामले में अमिताभ से आगे हैं शत्रुघ्न

शो में अमिताभ ने शत्रुघ्न की लेट-लतीफी का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब भी दोनों सेट पर किसी फिल्म की शूट‍िंग के लिए जाते थे तो शत्रुघ्न हमेशा लेट आते थे. अगर शाम की शूट‍िंग है तो अमिताभ सेट पर 7 बजे पहुंच जाते थे जबकि शत्रुघ्न 11 बजे आते थे. उनके आने के बाद शूट‍िंग शुरू होती थी. एयरपोर्ट पर भी वे प्लेन पकड़ने में बहुत देर करते थे. फ्लाइट अनाउंसमेंट के बाद कोई जाकर उन्हें कहता था 'सर फ्लाइट टेक-ऑफ कर रही है'. इसके बाद जाकर वे उठते थे.

Advertisement

सलमान ने अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे, असिस्टेंट डायरेक्टर ने दिखाया स्क्रीनशॉट

ईशा ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन को किया इंस्टा ऑफ‍िश‍ियल, सामने आई फोटो

इन फिल्मों में एक साथ काम किया

अमिताभ और शत्रुघ्न ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों बॉम्बे टू गोवा, परवाना, दोस्ताना, यार मेरी जिंदगी, नसीब, काला पत्थर, रास्ते का पत्थर में एक साथ नजर आए थे. नसीब, काला पत्थर और दोस्ताना उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब थी. आज भी दोनों स्टार्स अच्छे दोस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement