Advertisement

ऑड-इवन नियम के बारे में बिग बी का ये है कहना

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में लागू हुए ऑड-इवन नियम की वजह से आम आदमी ही नहीं खास आदमी के जेहन में भी तरह-तरह के सवाल उमड़ रहे हैं. हमने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर बातचीत की.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 03 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में लागू हुए ऑड-इवन नियम की वजह से आम आदमी ही नहीं खास आदमी के जेहन में भी तरह-तरह के सवाल उमड़ रहे हैं. हमने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर बातचीत की.

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इस बारे में पढ़ रहा हूं, लेकिन समझ नहीं आया है कि कैसे होगा, क्या करना होगा, अभी तो वहां जाने से पहले सोचना होगा कि दिन कौन सा है? कैसे जाएंगे, इसे सोच विचार करने वाली बात हो गई है. लेकिन अगर प्रदूषण ठीक हो रहा है, तो उसका जरूर पालन करेंगे.'

Advertisement

वैसे अक्सर अलग-अलग कार्यों और इवेंट्स के लिए अमिताभ बच्चन को दिल्ली जाना पड़ता है. अब देखना अहम होगा कि उस दौरान अमिताभ बच्चन किन गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे. इन दिनों अमिताभ फिल्म 'तीन' की शूटिंग कर रहे हैं और साथ ही 8 जनवरी को रिलीज होनी वाली फिल्म 'वजीर' के प्रोमोशन में भी व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement