Advertisement

बिग बी एक्‍टर सुनील दत्‍त के रोल में नजर आएंगे

इस बात में कोई शक नहीं है कि राजकुमार हिरानी एक्टर संजय दत्त के अच्‍छे दोस्‍त हैं. यही वजह है जो राजकुमार हिरानी संजय दत्‍त की जिंदगी से प्रभावित होकर उन पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं.

Amitabh bachchan and Sunil dutt Amitabh bachchan and Sunil dutt
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

इस बात में कोई शक नहीं है कि राजकुमार हिरानी एक्टर संजय दत्त के अच्‍छे दोस्‍त हैं. यही वजह है जो राजकुमार हिरानी संजय दत्‍त की जिंदगी से प्रभावित होकर उन पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं.

हाल ही में इस फिल्‍म के बारे में यह खबर आई है कि राज‍कुमार हिरानी संजय दत्‍त के रोल में रणबीर कपूर को साइन कर सकते हैं. राज‍कुमार हिरानी ने यह कहा भी था कि रणबीर कपूर का लुक उन्‍हें फिल्‍म 'रॉकी' वाले यंग संजय दत्त की याद दिलाता है. इसके अलावा ए‍क इंग्लिश अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इस फिल्म में संजय दत्त के पिता यानी कि सुनील दत्‍त का रोल महानायक अमिताभ बच्चन निभा सकते हैं.

Advertisement

संजय दत्‍त बच्‍चन फैमिली के भी करीबी माने जाते  हैं. अभिषेक बच्चन को संजू बाबा अपने छोटे भाई जैसा मानते हैं. फिल्‍म में अमिताभ को साइन करने की इस खबर को लेकर फि‍लहाल अमिताभ और राजकुमार हिरानी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement