Advertisement

अमिताभ 1 दिन के लिए बने रेडियो जॉकी

महानायक अमिताभ बच्चन अब त‍क फिल्‍म इंडस्‍ट्री और टीवी इंडस्‍ट्री के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करते आए हैं. ले‍कि‍न अब वह रेडि‍यो पर भी लोगों का दिल जीतेंगे. अमिताभ बच्‍चन अपनी आने वाली फिल्म 'षमिताभ' के प्रचार के लिए रेडियो के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगे.

Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

महानायक अमिताभ बच्चन अब त‍क फिल्‍म इंडस्‍ट्री और टीवी इंडस्‍ट्री के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करते आए हैं. ले‍कि‍न अब वह रेडि‍यो पर भी लोगों का दिल जीतेंगे. अमिताभ बच्‍चन अपनी आने वाली फिल्म 'षमिताभ' के प्रचार के लिए रेडियो के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ेंगे. 72 साल के अमिताभ गुरुवार को एक रेडियो स्टेशन पर रेडियो जॉकी (आरजे) बनने जा रहे हैं. इस दौरान वह श्रोताओं से फोन पर बात करेंगे.

Advertisement

रेडियो स्‍टेशन की सीओओ निशा नारायणन ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि, 'हमारे श्रोताओं को इस महान कलाकार के करीब लाने के मकसद से हमने फिल्‍म 'षमिताभ' के फिल्‍ममेकर्स के साथ मिलकर इस पहल की योजना बनाई है. अमिताभ बच्चन अपने आप में एक संस्थान हैं. हर एज ग्रुप के लोग उनकी पूजा करते हैं.'

अमिताभ ने इस बारे में ट्विटर पर भी ट्वीट कर लिखा है, 'रेडियो स्टेशन पर बेशक थोड़ा पेचीदा रेडिया जॉकिंग कर रहा हूं!! जाने कैसे वे इससे कैसे निपटते हैं! मैं तो हार गया.'

अमिताभ बच्‍चन, धनुष और अक्षरा स्‍टारर और आर. बाल्की द्वारा निर्देशित 'षमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज हो रही है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement