Advertisement

अमिताभ बच्चन का नया अवतार, लंबी सफेद दाढ़ी-बालों में पहचानना मुश्किल

फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसमें तेलुगू एक्टर चिरंजीवी लीड रोल में हैं. वे नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाएंगे. ये स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी है.

अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप (ट्विटर) अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव में रिस्की और लीग से हटकर रोल कर रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में उम्र दराज एक्टर ने ऐसा किरदार निभाया, जिसमें एक्शन और स्टंट सीन करना था. फिल्म दर फिल्म उनके लुक में भी प्रयोग नजर आ रहे हैं. अब वे तेलुगू ऐतिहासिक ड्रामा मूवी Sye Raa Narasimha Reddy में कैमियो रोल करेंगे.

Advertisement

फिल्म में एक्टर ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. मूवी के लुक पोस्टर में वे सफेद लंबी दाढ़ी-बाल, माथे पर लंबा लाल टीका लगाए नजर आए. एक्टर किच्चा सुदीप ने नरसिम्हा रेड्डी फिल्म के सेट पर बिग बी संग फैन मोमेंट शेयर किया. बिग बी संग फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ''रण की शूटिंग के 10 साल बाद मुझे सबसे बड़े आइकन और लेजेंड के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. जिनका ज्यादातर समय सिनेमा और हम लोगों को एंटरटेन करने में बीतता है. थैंक्स सई रा नरसिम्हा रेड्डी, राम चरण और डायरेक्टर सुरेंद्र इन पलों को मुझे गिफ्ट करने के लिए. थैंक्यू सीनियर बच्चन सर.''

मूवी में अमिताभ बच्चन अपने करियर के सबसे अलग लुक में नजर आ रहे हैं. चाहे फिल्म में वे गेस्ट अपीयरेंस में ही हो, लेकिन अपने लुक की बदौलत अमिताभ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. मूवी को तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. मूवी को सुरेंदर रेड्डी ने डायरेक्ट और राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी के लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसमें तेलुगू एक्टर चिरंजीवी लीड रोल में हैं. वे नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाएंगे. ये स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावाडा नरसिम्हा रेड्डी (Uyyalawada Narasimha Reddy) की कहानी है. जिसने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था. चिंरजीवी और अमिताभ बच्चन के अलावा किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और ब्रह्माजी लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement