Advertisement

अराध्या से बिना रुके बात करने की कला सीखना चाहते हैं: अमिताभ बच्चन

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह साढ़े तीन साल की अपनी पोती से यह कला सीखना चाहते हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी पोती अराध्या बिना रुके लगातार बात करती है और वह साढ़े तीन साल की अपनी पोती से यह कला सीखना चाहते हैं.

अमिताभ ने एक इंटरव्यू में कहा, इन दिनों अराध्या बिना रुके बात करती है और मैं उससे यह चीज सीखना चाहूंगा. मीडिया को लगता है कि मैं कम बात करता हूं. 72 साल के अभिनेता ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों की वेबसाइट वल्र्डू.कॉम की शुरुआत के बाद मीडिया से बात करते हुए यह सब कहा. उन्होंने खुलासा किया कि जब अराध्या डेढ़ साल की थी तब उसने आईपैड पर गेम खेलने शुरू कर दिए....अपने पसंदीदा कॉर्टून ढूंढ़ने शुरू कर दिए.

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement