Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता हरिवंश की पक्तियां, कहा- मशहूर होने का शौक नहीं

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश की कुछ लाइन्स को शेयर किया था. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, मन का हो तो अच्छा, मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. बॉलीवुड में इतनी सफलता अमिताभ को मिली है, उतनी शायद ही किसी स्टार ने देखी होगी. पिछले 50 दशकों से बड़े पर्दे पर छाए अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग खूब है. हालांकि बच्चन साहब की मानें तो उन्हें मशहूर होने का शौक नहीं है. अमिताभ ने अपने नए ट्वीट में यही बात कही है.

Advertisement

उन्होंने फैन्स के साथ मुलाकात की कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है ~ HRB.' ये लाइन्स अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी हुई हैं. अमिताभ अक्सर अपने पिता की लिखी कविताएं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते और सुनाते हैं. इस बार भी उन्होंने पिता की लिखी बातों को सोशल मीडिया पर दोहराया है.

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश की कुछ लाइन्स को शेयर किया था. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मन का हो तो अच्छा; मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा. बाबूजी ने जब मुझे मेरे जीवन के एक विचलित मोड़ पर ये सिखाया, तो समझ में नहीं आया. जो मन का ना हो वो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है. फिर जब उन्होंने समझाया तो समझ गया. अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा है, तो वो ईश्वर के मन का हो रहा है, और ईश्वर हमेशा, तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा, इसलिए ज्यादा अच्छा!

Advertisement

ये हैं अमिताभ बच्चन के आने वाले प्रोजेट्स

अमिताभ की सोशल मीडिया पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाती है. फैन्स को उनका सीख देने का तरीका पसंद है. पिछले दिनों रिलीज हुई अमिताभ की गुलाबो सिताबो को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन संग आयुष्मान खुराना ने काम किया है.

जब सुशांत ने पहली बार जीता था अवॉर्ड, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

अली फजल को आ रही मां की याद, शेयर की कॉलेज के दिनों की फोटो

अमिताभ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे पहले ब्रह्मास्त्र है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement