Advertisement

अमिताभ की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया, लेकिन खबर झूठी थी

इसे टेक्नोलोजी का साइड इफेक्ट ही कहा जाएगा कि अफवाहें सभी के पास बहुत तेजी से पहुंच जाती हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक अफवाह ने सभी को हैरान कर दिया.

मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

हाल ही में कई लोगों को फेसबुक और वॉट्सएप पर यह मैसेज आया कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन की डेथ हो गई है.

इस मैसेज में बताया गया था कि 23 फरवरी को सुबह 11 बजे अमिताभ बच्चन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आप सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आई एक खबर के अनुसार इस अफवाह ने बिग बी के फैन्स को खासा परेशान कर दिया और इसके बाद अमिताभ के प्रवक्ता तक को यह बयान देना पड़ गया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं.

Advertisement

वैसे इस तरह की अफवाह का शिकार होने वाले अमिताभ बच्चन कोई पहली हस्ती नहीं हैं. दिलीप कुमार को लेकर भी कुछ समय पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी. वहीं यो यो हनी सिंह , गुल पनाग, लता मंगेशकर को लेकर भी ऐसी अफवाहें आई थीं कि इनकी डेथ हो गई है.

हॉलीवुड में रेहाना , ब्रिटनी स्पीयर्स, जॉनी डेप, टॉम हैंक्स भी इन अफवाहों का शिकार हो चुके हैं. वाकई ऐसे में समय में जब इंटरनेट और नई तकनीक हमारी जरूरत बन गई है, उसमें इस तरह की गलत सूचनाएं कभी घातक हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement