Advertisement

Amritsar Accident: मृतकों को 7 लाख का मुआवजा, PM ने जताया दुख

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शनिवार को वह खुद अमृतसर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:23 AM IST

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. हादसा चौड़ा बाजार के करीब हुआ, जहां ट्रैक के पास रावण का पुतला दहन किया जा रहा था और पुतले के चलते हुए वहां जमा भीड़ रेलवे ट्रैक की और भागी, जिसके बाद जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन लोगों को रौंदती चली गई.

Advertisement

मौके पर पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है और घायलों को जल्द इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शनिवार को वह खुद अमृतसर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा और इसके लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम ने गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और एडीजी (कानून व्यवस्था) को अमृतसर जाने के निर्देश दिए हैं. राजस्व मंत्री अमृतसर के पहुंच रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना हृदयविदारक है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही पीएम ने घायलों की जल्द ठीक होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दर्द को शब्दों में बयान करना मुश्किल है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अगले ट्वीट में गृहमंत्री ने कहा कि पंजाब के डीजीपी और गृह सचिव से बात की है और वे मौके पर पहुंच रहे हैं. पीड़ितों को हर मुमकिम मदद मुहैया कराई जाएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा लोगों की मौत सदमे से कम नहीं है. राहुल ने राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौके पर हर संभव मदद पहुंचाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है और घायलों की शीघ्र ठीक होने की कामना की है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि रेलवे पीड़ितों का हर मुमकिन मदद पहुंचाने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपना दुख जाहिर किया है.

Advertisement

ऐसे हुआ ट्रेन हादसा

घटनास्थल पर ट्रैक के पास रावण का पुतला दहन किया जा रहा था. रावण दहन को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ ट्रैक के पास जमा थी. जानकारी के मुताबिक रावण के पुतले में आग लगते ही वहां जमा भीड़ भाग खड़ी हुई और लोग ट्रैक पर आ गए. इसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन ट्रैक पर आए लोगों को काटती चली गई. चश्मदीदों के मुताबिक चारों तरह क्षत-विक्षत शव नजर आ रहे थे और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement