Advertisement

अमृतसर ट्रेन हादसा: अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख

पंजाब के अमृतसर में बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 60 लोगों की मौत हो गई.

अजय देवगन अजय देवगन
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ. अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुई एक ट्रेन दुर्घटना में 60 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं.  ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी. यह हादसा अमृतसर के चौड़ा बाजार के समीप हुआ है. रावण दहन के दौरान पटाखों और आग की लपटों की वजह से लोग पीछे हटे, और कुछ लोग पहले से ही पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आती हुई ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राम नाथ कोविंद और कई सेलिब्रिटी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा- अमृतसर घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने दुर्घटना में घायल और मृत लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वहीं अनिल कपूर और फरहान अख्तर ने भी शोक व्यक्त किया.

घटनास्थल की तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना हैं कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जबकि भीड़भाड़ की स्थिति को देखते हुए इसकी रफ्तार कम होनी चाहिए. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी दिखी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement