
डायरेक्टर रोहित शेट्टी का एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी अपने 10वें सीजन के साथ टीवी पर चल रहा है. इस शो में करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश संग अन्य सेलेब्स अपने डर का सामना करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब एक कंटेस्टेंट का सफर शो पर खत्म हो गया है.
हम बात कर रहे हैं मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर की. शनिवार को खतरों के खिलाड़ी के एपिसोड की शुरुआत एलिमिनेशन स्टंट से हुई. ये स्टंट अदा खान और अमृता खानविलकर के बीच हुआ क्योंकि इन्हीं दोनों के स्कोर सबसे कम थे. दोनों के बीच पानी वाला स्टंट हुआ.
अमृता हुईं बाहर
अपने इस स्टंट में अमृता और अदा को बेबी मगरमच्छ और ईल को एक टैंक से उठाकर दूसरे में डालना था. दोनों ने अपने स्टंट को बहुत अच्छे से किया. अदा से सफलता से सभी मगरमच्छ और ईल टैंक में डाले तो वहीं अमृता ने भी उन्हें कांटें की टक्कर दी. इन दोनों के बीच टाय हो गया था लेकिन फिर अदा, अमृता से एक कदम आगे निकल गईं. इसका कारण था अमृता के हाथ से एक ईल का छूट जाना.
इसी के साथ अमृता खानविलकर, खतरों के खिलाड़ी 10 से बाहर हो गईं. रोहित शेट्टी ने कहा कि अमृता एक हीरो की तरह शो से जा रही हैं.
क्वारनीट में बैठे शाहिद बने शेफ, मीरा राजपूत के लिए बनाई स्पेशल डिश
तैमूर की कलाकारी से खुश हुई मॉम करीना, कहा- इन हाउस पिकासो
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में हुई थी. इस शो को जनता शुरू से पसंद करती है और क्वारनटीन के दिनों में ये लोगों का बढ़िया मनोरंजन कर रहा है.