Advertisement

स्मृति ईरानी की डिग्री पर अमूल ब्रांड की चुटकी

इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. उनके इस दावे पर अमूल ब्रांड ने चुटकी लेते हुए एक पोस्टर जारी किया है.

स्मृति ईरानी डिग्री विवाद पर अमूल ब्रांड का पोस्टर स्मृति ईरानी डिग्री विवाद पर अमूल ब्रांड का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

आखिरकार मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास कहां की डिग्री है? इस सवाल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इंडिया टुडे वुमन समिट में स्मृति ने बताया था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. उनके इस दावे पर अमूल ब्रांड ने चुटकी लेते हुए एक पोस्टर जारी किया है.

पोस्टर में स्मृति ईरानी को कॉन्वोकेशन हुड और गाउन पहने देखा जा सकता है और उनके हाथों में है एक डिग्री. और वह मीडिया से कह रही हैं...'Yele university degree'

Advertisement

स्मृति ईरानी के इस दावे का मजाक सोशल मीडिया पर भी जमकर उड़ा. स्मृति ईरानी ने यह तो कह दिया कि उनके पास अमेरिका के प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है पर बाद में साफ हुआ कि उन्होंने यहां से 6 दिन का लीडरशप कोर्स किया था. देखते ही देखते ट्विटर पर #YoSmritiSoCertified हैशटैग ट्रेंड में आ गया.

कुछ मजेदार ट्वीट....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement