Advertisement

अनुपम खेर बोले- इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि इतिहास मनमोहन सिंह को अच्छे अर्थ में याद रखेगा.

मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने इसका आख‍िरी शॉट अनाउंस किया. उनका कहना है कि इतिहास पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आकलन कभी गलत रूप में नहीं करेगा.

अनुपम ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे है. मनमोहन सिर्फ पिछले एक साल से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement

 उन्होंने बताया कि फिल्म का अंतिम शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया. अनुपम ने कहा, "मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी हो गई. धन्यवाद..सबसे बेहतरीन समय के लिए. डॉ. मनमोहन सिंहजी आपको आपके सफर के लिए आभार. ये काफी सीखने वाला अनुभव रहा. एक बात तय है कि इतिहास कभी मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा. "

अनुपम ने अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट की तस्वीर भी साझी की, जो फिल्म में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement