Advertisement

26/11: कोर्ट ने डेविड हेडली को दी शर्तिया माफी, सरकारी गवाह बनकर खोलेगा PAK की पोल

गुरुवार को मुंबई की विशेष टाडा अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान हेडली ने कहा कि वह सबकुछ बताने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उसकी सजा माफ करनी होगी.

आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश होगा आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश होगा
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

मुंबई में 26/11 के हमलों के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और वह गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है. इसके बाद मुंबई की अदालत ने हेडली को इस मामले में सरकारी गवाह बना लिया और उसे माफी देने के लिए राजी हो गई. हालांकि उसे कुछ शर्तों के आधार माफी दी गई है. अब हेडली इस मामले में गवाह बनकर पाकिस्तान की पोल खोलेगा.

Advertisement

गुरुवार को मुंबई की विशेष टाडा अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान हेडली ने कहा कि वह सबकुछ बताने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उसकी सजा माफ करनी होगी. बताया जाता है कि 11 धाराओं के तहत आरोपी बनाए गए हेडली से पेशी के दौरान जब जज ने उससे पूछा कि कुछ कहना चाहते हो तो, हेडली ने कहा कि वह अपना गुनाह करना चाहता और गवाह बनने के लिए तैयार है. हालांकि, इसके लिए उसने शर्त रखी है कि उसे मिलने वाली सजा माफ कर दी जाए.

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने डेविड कोलमैन हेडली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की सुनवाई में शामिल करने के लिए विशेष टाडा अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया था. इसके बाद टाडा अदालत ने हेडली को सुनवाई में शामिल करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग को एक अनुरोध पत्र भेजा था.

Advertisement

विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने तर्क देते हुए कहा कि अमेरिकी अदालत ने हेडली को जिन आरोपों में दोषी ठहराया है और हमने उस पर जो आरोप लगाएं हैं, वे पूरी तरह से अलग हैं.

गौरतलब है कि 26/11 के हमले से पहले हेडली को संभावित स्थानों का सर्वेक्षण करने, कसाब और अन्य 9 आतंकवादियों के निशाने पर रहे स्थानों की वीडियो निगरानी का संचालन करने के लिए अमेरिका में दोषी करार दिया गया है. हेडली ने दिल्ली में भी हमले के लिए संभावित ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान में लश्कर और अमेरिका में उसके सहयोगी तहव्वुर राणा को दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement