Advertisement

एक हिंदुस्तानी जिसने अमेरिका में चाय की धूम मचा दी...

भारत की चाय की मांग अब भारत से निकल कर अमेरिका की गलियों में भी पहुंच गई है. भारत के गौरव चावला ने यहां की चाय से सिलिकन वैली में रहने वालों का दिल जीता...

Tea and Silicon valley Tea and Silicon valley
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

चाय वैसे तो हमारे देश का अघोषित राष्ट्रीय पेय है. जिस पर बहस-मुबाहिसे में न जाने कितनी सरकारें उखाड़ी-बनाई जाती हैं. जिसे बनाने का दावा खुद हमारे देश के प्रधानमंत्री करते हैं. लेकिन क्या आपको शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि हिंदुस्तान के चाय की डिमांड इन दिनों अमेरिका के सबसे मशहूर औद्योगिक इलाके (सूचना-प्रौद्योगिकी) के सबसे बड़े केन्द्र में अचानक से बढ़ गई है. हालांकि वहां हाल के दिनों तक कॉफी का बोलबाला रहा है लेकिन हमारी देशी चाय उन्हें एकदम से पछाड़ रही है. इसके पीछे हमारे देशी छोरे गौरव चावला का हाथ है.

Advertisement

गौरतलब है कि गौरव सिलिकन वैली की एक बड़ी कंपनी में इंजीनियरिंग मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. उन्होंने एक बार नौकरी से थोड़ा अवकाश लिया और इस दौरान घर पर चाय की चुस्कियां लेते हुए उन भारतीयों का ख्याल आया जो गरमा-गरम कड़क चाय को याद करते हैं.

गौरव कहते हैं कि वे चावल बनाने वाले कूकर को साथ ले गए और इसमें थोड़ी-बहुत तब्दीलियां करके चाय बनाने वाले बर्तन बनवाया. उन्होंने अच्छी चाय बनाई और उन्हें महसूस हुआ कि चाय बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है.

गौरव सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं और उन्होंने आसानी से चाय मशीन विकसित कर ली. उनकी बनाई गई मशीन से बनी चाय लोगों को धीरे-धीरे भाने लगी. इसके बाद उन्होंने 'www.bravechime.com' नाम की वेबसाइट शुरू की और लोगों को चाय बनाने की मशीन बेचने लगे. उनकी चाइम मशीन एक समय पर एक कप चाय बनाती है. इसमें काली चाय, मसाले वाली चाय और दूध की चाय बनाई जा सकती है.

Advertisement

सैन फ्रैंसिस्को और नजदीकी सिलिकन वैली में चाय की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और वहां के कॉफी दुकानों में अब हिंदुस्तानी चाय भी एक विकल्प के तौर पर मौजूद है. गौरव कहते हैं कि सिलिकन वैली में भारतीयों का प्रभाव बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. कॉफी भले ही कितनी अच्छी हो लेकिन भारतीयों के लिए चाय पहले पायदान पर आता है. चाय तो हमारी परवरिश का अहम हिस्सा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement