Advertisement

करण जौहर ने जारी किया अनारकली ऑफ आरा का पोस्टर

स्वरा भास्कर ‘अनारकली ऑफ आरा’ में गायिका के अनोखे किरदार में हैं. पोस्टर में बहुरंगी लंहगे, जड़ाऊ गहनों के साथ झिलमिलाती स्वरा ने एक लंबी चोटी बना रखी है.

'अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर 'अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की आगामी फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का पोस्टर फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर जारी किया है. अविनाश दास के निर्देशन वाली यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

स्वरा भास्कर ‘अनारकली ऑफ आरा’ में गायिका के अनोखे किरदार में हैं. पोस्टर में बहुरंगी लंहगे, जड़ाऊ गहनों के साथ झिलमिलाती स्वरा ने एक लंबी चोटी बना रखी है.

Advertisement

करण ने ट्विटर पर लिखा- ‘बहुत खूब स्वरा... लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए.' स्वरा ने इस पर करन को धन्यवाद भी कहा.

बिहार के आरा जिले की कहानी

'अनारकली ऑफ आरा' की कहानी बिहार के आरा जिले की एक ऐसी गायिका 'स्वरा' के ईदगिर्द घूमती है जो अश्लील गाने गाती है. कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब अनारकली का सामना एक शक्तिशाली व्यक्ति से होता है जिसने उसका शोषण किया था और वह उसके सामने घुटने टेकने के बजाय लड़ती है.

सोनम कपूर ने क्या कहा

कुछ वक्त पहले फिल्म के बारे में सोनम ने कहा था- 'स्वरा एक अच्छी दोस्त और ऐसी इंसान है जिसका बतौर कलाकार मैं बहुत सम्मान करती हूं. जब मैंने 'अनारकली ऑफ आरा' का टीजर देखा तो मैं बहुत उत्साहित थी. मुझे उन्हें और फिल्म को अपना समर्थन देकर खुशी होगी.' स्वरा ने यह भी कहा था कि बॉलीवुड में वह जितने लोगों को जानती हैं उनमें सोनम सबसे अच्छी इंसान हैं. वह सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करने वाली महिला और दोस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement