Advertisement

आनंद बख्शी के वो गाने, जो बातों बातों में लिखे गए, लेकिन कभी भूले नहीं जा सकते

यूं तो एक गीतकार के तौर पर आनंद बख्शी साहब ने इतने ढेर सारे गाने सुपरहिट सॉन्ग लिखे हैं कि उनका जिक्र एक बार में किया जाना नामुमकिन है. इस महान गीतकार के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके करियर के कुछ शानदार गीतों के बारे में.

महान गीतकार आनंद बख्शी महान गीतकार आनंद बख्शी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बॉलीवुड के गीतकार आनंद बख्शी ने 7 दशक तक फिल्मों में गाने लिखे. इस दौरान उन्होंने 4000 से भी अधिक गाने लिखे. आनंद बख्शी में एक खास कला थी. वे अगर सिच्युएशन को ठीक तरह से समझ लें तो 8-10 मिनट में ही गाने लिख दिया करते थे. कई दफा तो संगीतकार और फिल्म निर्देशक ये देखकर चकित रह जाते कि गाने को लेकर अभी डिस्कशन चल ही रहा होता था कि बातों-बातों में आनंद बख्शी साहब गीत लिख कर रख दिया करते थे. उन्हें 40 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया और 4 बार उन्हें ये अवॉर्ड मिला. एक गीतकार होने के अलावा वे एक अच्छे सिंगर भी थे.

Advertisement

यूं तो एक गीतकार के तौर पर आनंद बख्शी साहब ने इतने ढेर सारे गाने सुपरहिट सॉन्ग लिखे हैं कि उनका जिक्र एक बार में किया जाना नामुमकिन है. इस महान गीतकार के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके करियर के कुछ शानदार गीतों के बारे में जिन्होंने कई दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया और उनकी कलम से लिख कर निकले हुए गीत सदियों तक सुने जाने के अनोखे सफर पर निकल पड़े.

1- मेरे महबूब कयामत होगी- किशोर कुमार के करियर का सबसे सुपरहिट गाना आनंद बख्शी ने ही लिखा था. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर रहता है. इस गाने को ना जाने कितनी बार रीक्रिएट किया जा चुका है. ये गाना आनंद बख्शी के करियर के लिए भी बेहद खास था.

Advertisement

2- आने से उसके आए बहार- स्क्रीन पर जितेंद्र और आवाज मोहम्मद रफी साहब की. इस खूबसूरत गाने के बोल आनंद बख्शी ने ही लिखे थे.

3- कुछ तो लोग कहेंगे- गम में डूबे राजेश खन्ना और किशोर कुमार की जादुई आवाज. इस गाने को जितनी बार भी सुनो कभी पुराना नहीं लगता. इसकी वजह है दमदार बोल जो बख्शी साहब ने लिखे और जीवन की खूबसूरत फिलॉस्पी को शब्दों में पिरोया.

4- सावन का महीना- रोमांटिक गाने लिखने में आनंद बख्शी साहब को महारथ हासिल थी. ना जाने ऐसे ही और कितने ही रोमांटिक गाने आनंद बख्शी साहब ने लिखे हैं जिसे बहुत सारे लोग जानते तक नहीं हैं कि उनके लिखे गाने हैं.

5-अच्छा तो हम चलते हैं- ये गाना आओ मिले सजना फिल्म का है. आनंद बख्शी ने इसे लिखा था. गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल म्यूजिक डायरेक्टर थे.

6- हम तुम एक कमरे में बंद हो- बॉबी फिल्म का ये गाना बहुत फेमस हुआ था. इस गाने को लता मंगेशकर और शैलेंद्र सिंह ने गाया था.

7- हम बने-तुम बने: कमल हासन का ये गाना काफी पॉपुलर था. आनंद बख्शी ने बहुत खूबसूरत तरीके से इस गाने को लिखा था.

Advertisement

8- कल की हसीन मुलाकात लिए- इसे गाने को भी किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया था. आनंद बख्शी ने इस गाने के लिरिक्स बहुत उम्दा लिखे थे.

9- एक हसीना थी- कर्ज फिल्म का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. किशोर कुमार और आशा भोसले ने इसे अपनी आवाजा दी थी.

10- जुम्मा-चुम्मा दे- अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा है. आनंद बख्शी द्वारा लिखित इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और सुदेश भोसले ने गाया था. इस गाने को काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement