Advertisement

धुनष के खाने ने आनंद राय को सिखाई तमिल

'तनु वेड्स मनु' जैसी मस्त अंदाज वाली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आनंद राय इन दिनों सोनम कपूर और 'कोलावरी डी' फेम धनुष के साथ 'रांझना' की शूटिंग में लगे हैं. इस प्रेम कहानी के सेट पूर खूब मस्ती चल रही है.

सोनम कपूर और धनुष सोनम कपूर और धनुष
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

'तनु वेड्स मनु' जैसी मस्त अंदाज वाली फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आनंद राय इन दिनों सोनम कपूर और 'कोलावरी डी' फेम धनुष के साथ 'रांझना' की शूटिंग में लगे हैं. इस प्रेम कहानी के सेट पूर खूब मस्ती चल रही है.

इसी सब के बीच धनुष और आनंद में खाने को लेकर जबरदस्त शर्त लग गई. हुआ यूं कि आनंद जहां खाने के शौकीन हैं तो धनुष अपनी सेहत को लेकर बहुत चौंकन्ने रहते हैं और अपने खाने का खास ख्याल रखते हैं. सेट पर जब भी धनुष का खाना आता तो उसका बड़ा हिस्सा आनंद साफ कर जाते.

Advertisement

आनंद कहते हैं, 'धनुष ने मुझे फिल्म रिलीज़ के बाद उपहार में उनका रसोइया देने का वादा किया है.' इस लजीज खाने के लिए धनुष ने आनंद के सामने एक शर्त भी रखी कि अगर उन्हें उनके रसोइये के हाथ के बने हुए पकवान खाने हैं तो पहले उन्हें धनुष की भाषा यानी तमिल सीखनी होगी. सुनने में यह भी आ रहा है कि खाने के दीवाने आनंद अब तमिल अच्छे से बोल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement