Advertisement

हनी वेल इंडिया के प्रेसिडेंट अनंत महेश्वरी होंगे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अगले मुखिया

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अगले प्रेसिडेंट अनंत महेश्वरी होंगे, इससे पहले वो अमेरिकी मल्टिनेशनल हनी वेल इंडिया के प्रेसिडेंट थे.

अनंत महेश्वरी अनंत महेश्वरी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अगले प्रेसिडेंट होंगे अनंत महेश्वरी. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि वो 1 सितंबर को माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे. 1 जनवरी 2017 से वो बतौर प्रेसिडेंट माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में काम करेंगे.

अनंत महेश्वरी हालिया माइक्रोसॉफ्ट इंडिया चेयरमैन भाष्कर प्रमाणिक से वो कंपनी का कार्यभार लेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले वो अमेरिकी मल्टिनेशनल कंपनी हनी वेल इंडिया के प्रेसिडेंट थे.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक बतौर प्रेसिडेंट महेश्वरी भारत में माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट , सर्विस और सपोर्ट देखेंगे और कंपनी को प्रोडक्टिविटी प्लैटफॉर्म पर आगे ले जाने का काम करेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल सेल्स और मार्केटिंग के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जॉन फिलिप ने कहा है, 'मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि अनंत महेश्वीर माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर रहे हैं. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कंपनी के ग्रोथ में महेश्वरी बड़ा रोल अदा करेंगे.'

जॉन फिलिप ने हालिया चेयरमैन भाष्कर प्रमाणिक की तारीफ करते हुए कहा है कि पिछले पांच साल से उन्होंने लोगों को बतौर लीडर इंस्पायर किया है. कस्टमर्स, कर्मचारियों, पार्टनर्स और सरकार के साथ काम करते हुए उन्होंने काफी बेहतर काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement