Advertisement

बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या

पूर्वोत्तर बांग्लादेश में मंगलवार को एक ब्लॉगर की हत्या कर दी गई. इस साल इस तरह की यह तीसरी घटना है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉगर अनंत बिजॉय दास पर सिलहट शहर में नकाबपोश लोगों ने मांस काटने वाले चाकू से हमला किया.

Blogger Bijoy Das Blogger Bijoy Das
aajtak.in
  • ढाका,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

पूर्वोत्तर बांग्लादेश में मंगलवार को एक ब्लॉगर की हत्या कर दी गई. इस साल इस तरह की यह तीसरी घटना है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉगर अनंत बिजॉय दास पर सिलहट शहर में नकाबपोश लोगों ने मांस काटने वाले चाकू से हमला किया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'चार सशस्त्र हमलावरों ने उन पर तब हमला किया, जब वह रिक्शे से जा रहे थे.' दास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह 'गणजागरण मंच' के कार्यकर्ता थे, जो इस्लामिक पार्टियों पर प्रतिबंध और युद्ध अपराधियों को मौत की सजा देने की मांग करने वाला एक मंच है.

वह एक ब्लॉग 'मुक्तो मोना' चलाते थे, जो तर्कवाद का प्रचार और कट्टरवाद का विरोध करता है. इस वेबसाइट को दिवंगत ब्लॉगर अविजित रॉय ने शुरू किया था, जिन्हें फरवरी में ढाका विश्वविद्यालय के निकट मौत के घाट उतार दिया गया था.

वहीं मार्च में एक और ब्लॉगर वशीकुर रहमान की ढाका में हत्या कर दी गई.

इस महीने की शुरुआत में अलकायदा के भारतीय धड़े ने बांग्लादेश में ब्लॉगरों के हत्या की जिम्मेदारी ली थी और उन्हें ईश-निंदक करार दिया था.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement