Advertisement

पूरे देश को गुमराह करने का काम कर रही है कांग्रेस: अनंत कुमार

अनंत कुमार का कहना है कि पिछले 55 साल संसद में कांग्रेस ने राज किया है. संसद का नियम क्या है वह जानते हैं, लेकिन प्ले कार्ड लेकर हंगामा करना कोई तरीका नहीं है.

अनंत कुमार अनंत कुमार
परमीता शर्मा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

विपक्ष के लगातार हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पूरे देश को गुमराह करने के लिए काम कर रहे हैं. पहले दिन से ही उन्होंने गतिरोध पैदा किया और 10 दिन के बाद वाईएसआर कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. तब भी कांग्रेस का हंगामा जारी रहा. इसके 15 दिन बाद टीडीपी भी इसमें शामिल हो गया लेकिन वो तब भी हंगामा करते रहे. अब वो कह रहे हैं कि 25 दिन के बाद अविश्वास प्रस्ताव होना चाहिए.

Advertisement

अनंत कुमार का कहना है कि पिछले 55 साल संसद में कांग्रेस ने राज किया है. संसद का नियम क्या है वह जानते हैं, लेकिन प्ले कार्ड लेकर हंगामा करना कोई तरीका नहीं है. अगर उनको अविश्वास प्रस्ताव लाना है, तो जब अध्यक्ष के सामने नोटिस आएगा तब खड़े होकर खुद को आइडेंटिफाई करना होता है लेकिन वह लोग केवल हंगामा करते हैं.

अनंत कुमार ने कहा कि उन्होंने देश की राजनीति का मजाक बनाने की कोशिश है. यह राहुल गांधी का शैली है. उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को दिखा देगी, सब उन्हें ठुकरा रहे हैं. इस ढंग से हंगामा करना सदन को ना चलने देना उनको उल्टा पड़ेगा. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को भी मजाक बना दिया है. इसका जवाब कांग्रेस को पूरे देश में मिलेगा, कर्नाटक में मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement