Advertisement

खाली पीली में ईशान संग अनन्या का रोमांस, मुंबईया रंग-ढंग में आएंगी नजर

डायरेक्टर मकबूल खान की ये फिल्म एक यंग और दिलचस्प रोलर कोस्टर राइड का वादा करती है. इस प्रेम कहानी की शुरुआत तब होती है जब एक रात एक लड़का और एक लड़की मिलते हैं.

ईशान खट्टर-अनन्या पांडे ईशान खट्टर-अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर साथ में फिल्म खाली पिली में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी मुंबई के दो टपोरियों के बारे में हैं और ये एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म है. फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग में मजा आ रहा है. वे हमेशा से ऐसा फिल्म करना चाहती थीं और ये उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.

Advertisement

डायरेक्टर मकबूल खान की ये फिल्म एक यंग और दिलचस्प रोलर कोस्टर राइड का वादा करती है. इस प्रेम कहानी की शुरुआत तब होती है जब एक रात एक लड़का और एक लड़की मिलते हैं.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो के बाद खाली पीली अनन्या पांडे की तीसरी फिल्म है. जहां अनन्या ने पहली फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया संग काम किया वहीं दूसरी में वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग हैं. एपीआई नई फिल्म में ईशान खट्टर के साथ काम करने पर अनन्या को खुशी हो रही है.

टाइगर श्रॉफ के बारे में बोलीं अनन्या

उन्होंने इस बारे में एक ग्रुप इंटरव्यू में बताया, 'मैं एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म करने का इंतजार कर रही थी. ईशान के साथ काम करना बहुत मजेदार है, जब वो सेट पर आता है माहौल ही बदल जाता है. हमारा पूरा सेट रात पर आधारित है.

Advertisement

वहीं अपने को स्टार टाइगर के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, टाइगर तो 10 बजे सो जाता है, तो हमने रात में कोई शूटिंग नहीं करते थे. अब जब ईशान के साथ काम कर रही हूं, और ये फिल्म जैसे सब्जेक्ट पर है. तो मेरे लिए इस पूरी फिल्म का रात पर ही सेट होना मेरे लिए एक चैलेंज है.'

टपोरी पूजा का किरदार निभा रही अनन्या

अनन्या ने ये भी बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें अपना बोलने का तरीका बदलना पड़ा है. उन्होंने कहा, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो में मैंने वैसे ही बात की है जैसे मैं असल जिंदगी में करती हूं. खाली पीली में, मेरा किरदार पूजा बम्बईया भाषा में बात करता है. ये पहली फिल्म है जहां मुझे अपने बोलने का तरीका बदलना पड़ रहा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब आप अपने आप को आप जैसे इंसान हो उससे अलग कर लेते हो तो दिक्कत नहीं होती. मैं इस फिल्म के साथ बहुत आजाद महसूस कर रही हूं. मैं कुछ भी कर रही हूं और कोई मुझे कुछ नहीं बोल रहा क्योंकि मैं अपना असल किरदार नहीं निभा रही, मैं तो पूजा हूं. पूजा कुछ भी कर सकती है.'

Advertisement

बता दें कि फिल्म खाली पीली को अली अब्बास जफर और जी स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म में ईशान और अनन्या के साथ-साथ राजी एक्टर जयदीप अहलावत भी होंगे. खाली पीली की रिलीज डेट 12 जून, 2020 तय हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement