Advertisement

अनन्या पांडे की नजर में टैलेंटेड हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन, कही ये बात

शाहरुख खान के बेटे आर्यन को अनन्या पांडे करीब से जानती हैं. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान आर्यन की बॉलीवुड एंट्री पर अनन्या ने बातें की.

अनन्या पांडे अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद अनन्या लुका छुपी फेम कार्तिक आर्यन के अपोजिट पति पत्नी और वो में नजर आएंगी. फिल्मों में आने से पहले अनन्या अपनी फ्रेंड सर्किल को लेकर सुर्खियों में रहती थीं. उनकी फ्रेंड सर्किल में संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान शामिल हैं. यही नहीं शाहरुख के बेटे आर्यन को भी अनन्या करीब से जानती हैं. एक हालिया इंटरव्यू के दौरान आर्यन की बॉलीवुड एंट्री पर अनन्या ने बातें की.

Advertisement

एक ग्रुप इंटरव्यू के दौरान अनन्या से आर्यन के हिडेन टैलेंट के बारे में पूछा गया साथ ही उनसे आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में भी पूछा गया. अनन्या ने कहा- आर्यन एक रचनात्मक इंसान हैं. एक्टिंग की तुलना में उनकी रुचि फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में ज्यादा है. इसी के साथ वे एक अच्छे राइटर भी हैं. उन्होंने सिंबा का वॉइसओवर काफी अच्छे तरीके से किया. मगर मैं निजी तौर पर ये चाहती हूं कि वे और किसी काम के बजाय एक्टिंग को अपना प्रोफेशन चुनें.

वहीं अपनी खास दोस्त सुहाना के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि वे भी बहुत टैलेंटेड हैं और मैं उस दिन के लिए एक्साइटेड हूं जब वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में अनन्या और कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. जबकी इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement