Advertisement

आंध्र प्रदेश: स्टील प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित गेरदार स्टील इंडिया लिमिटेड में जहरीली गैस लीक होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बेहोश हो गए.

गेरदार स्टील इंडिया लिमिटेड गेरदार स्टील इंडिया लिमिटेड
राम कृष्ण
  • अनंतपुर,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक प्राइवेट स्टील कंपनी में जहरीली गैस लीक होने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बेहोश हो गए.

यह घटना अनंतपुर के तड़ेपत्री स्थित गेरदार स्टील इंडिया लिमिटेड की है. फिलहाल गैस लीक के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

कंपनी में गैस लीक की घटना पर अफरातफरी मच गई. कंपनी के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगी. कर्मचारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इस घटना पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन चाइना राजप्पा ने दुख जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement