Advertisement

चंद्रबाबू नायडू का मोदी पर हमला, बोले- मेरा ट्रैक रिकॉर्ड साफ, BJP के साथ दागी

इस सप्‍ताह चंद्रबाबू नायडू दिल्‍ली में कई दलों के नेताओं से अपनी मांग के समर्थन में मुलाकात की है. उन्होंने बुधवार को आंध्र भवन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इंडिया टुडे से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में नायडू ने कहा कि बीजेपी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है. बीजेपी हमें हमारे अधिकारों से वंचित रख रही है.

बता दें कि हाल ही में आंध्र को विशेष राज्‍य का दर्जा न दिए जाने पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र से अपने वादे पूरे करने की मांग को लेकर टीडीपी के नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

इस सप्‍ताह चंद्रबाबू नायडू दिल्‍ली में कई दलों के नेताओं से अपनी मांग के समर्थन में मुलाकात की है. उन्होंने बुधवार को आंध्र भवन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली. उन्होंने मार्च महीने में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'कुछ पार्टियां गठबंधन का गेम खेल रही हैं. हमें यहां लड़ना होगा. अगर हम इस्तीफा दे देते हैं और घर जाते हैं, तो कौन लड़ेगा? उनहोंने कहा कि मुझे सभी दलों के समर्थन की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थन में दागी पार्टी ही हैं. 

उन्होंने कहा, 'मैं यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लड़ रहा हूं. कुछ पार्टियों का अपना एजेंडा है, जो राज्य के लिए अच्छा नहीं है. यह किसी के लिए अच्छा नहीं है. आज भी, कुछ पार्टियां राज्य से एनडीए का समर्थन कर रही हैं.

Advertisement

नायडू ने कहा कि विभाजन के बाद टीडीपी ने राज्य की भलाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार से गठबंधन किया था. लेकिन, केंद्र में बीजेपी की सरकार होने के 4 साल के बाद आंध्र प्रदेश के लोग धोखे जैसा महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'ईमानदार सरकार चलाने का मेरा 40 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है. वो मेरी विश्वसनीयता को डैमेज करना चाहते हैं. क्या यह सही है? मैंने बहुत राजनीति देखी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement