Advertisement

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू पर भड़काऊ बयान देने का केस दर्ज

हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के पांच नेताओं के खिलाफ तेलंगाना सरकार के विरुद्ध धमकी और भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के पांच नेताओं के खिलाफ तेलंगाना सरकार के विरुद्ध धमकी और भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस अधिकारी ई श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि अदालत के आदेश के बाद हैदराबाद के एलबी नगर थाने ने देशद्रोह, षड्यंत्र रचने और आईपीसी के तहत अन्य कई अपराधों का मामला गुरुवार को दर्ज किया. वकील एम फणींद्र भार्गव ने मजिस्ट्रेट अदालत से चंद्रबाबू नायडू के कथित बयान की जांच की मांग की थी.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू के बयान में कहा गया कि अगर 'नोट के बदले वोट' मामले में नायडू को गिरफ्तार किए जाने की कोशिश की गई, तो यह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन का अंत होगा.

आरोप है कि इसके अलावा TDP के अन्य नेताओं ने तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और जनता का भी अपमान किया और आंध्र प्रदेश के लोगों को उकसाया. अदालत ने पुलिस को जांच का निर्देश दिया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. डीसीपी तफसीर इकबाल ने कहा, 'हम जांच पूरी होते ही रिपोर्ट जमा करेंगे.'

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement