Advertisement

पीएम मोदी के बर्थडे पर आंध्र के किसानों ने भेजा 68 पैसे का 'गिफ्ट'

दरअसल आंध्र प्रदेश के किसानों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर 68 पैसे के चेक भेजे. खबरों की मानें तो किसानों ने ये चेक कर्जमाफी के नाम पर अपने साथ हो रहे मजाक के विरोध में भेजे.

किसान के साथ पीएम मोदी किसान के साथ पीएम मोदी
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपना 68वां जन्मदिन मनाया. मोदी के जन्मदिन पर देशभर से तमाम मशहूर हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं और जगह-जगह कई आयोजन भी हुए लेकिन आंध्र प्रदेश के किसानों ने पीएम मोदी को इस मौके पर जो गिफ्ट भेजा वो गिफ्ट कम और अपने दर्द से पीएम को परिचित कराने का एक आइडिया ज्यादा था.

दरअसल आंध्र प्रदेश के किसानों ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर 68 पैसे के चेक भेजे. खबरों की मानें तो किसानों ने ये चेक कर्जमाफी के नाम पर अपने साथ हो रहे मजाक के विरोध में भेजे. आंध्र प्रदेश के रायलसीमा सागुनीति साधना समिति (आरएसएसएस) ने किसानों की तरफ से हजारों चेक इकट्ठे किए, ये चेक 68 पैसे के थे. इस समिति ने ये चेक किसानों की खस्ताहालत की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भेजे. इनका कहना है कि यहां संसाधन मौजूद होने के बावजूद रायलसीना देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है.

Advertisement

आरएसएसएस के मुताबिक करनूल, अनंतपुर, चित्तूर और कडप्पा जैसे इलाकों में पानी की भारी कमी है जबकि कृष्णा और पन्ना जैसी नदियां यहीं से होकर गुजरती हैं. संस्था का कहना है कि नेताओं को रायलसीमा के किसानों की परेशानी और संकट को लेकर कोई चिंता नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि उनके इस कदम के बाद सरकार का ध्यान उनकी परेशानियों पर जाएगा और मोदी किसानों के लिए सिंचाई की अच्छी व्यवस्था के लिए विशेष अनुदान की घोषणा करेंगे.

बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम ने गुजरात का 56 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इस बांध की ऊंचाई 138 मीटर और लंबाई 1.2 किलोमीटर है. माना जा रहा है कि इससे गुजरात के हजारों गांवों के साथ महाराष्ट्र के 37, 500 हेक्टेयर इलाके तक सिंचाई की सुविधा होगी. राजस्थान के दो सूखा प्रभावित जिले जालौर और बाड़मेर तक 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर जमीन की प्यास बुझेगी और गुजरात के 9,633 गांवों तक पीने का पानी पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement