Advertisement

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक व्यक्ति दिल्ली में टावर पर चढ़ गया. उसने अपने हाथ में बैनर भी ले रखा था, जिसमें लिखा था कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है.

दिल्ली के मेट्रो भवन के नजदीक टावर पर चढ़ा व्यक्ति दिल्ली के मेट्रो भवन के नजदीक टावर पर चढ़ा व्यक्ति
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज होती जा रही है. शुक्रवार को एक व्यक्ति ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली के मेट्रो भवन के नजदीक के टावर पर चढ़ गया. उसने हाथ में बैनर ले रखा है, जिसमें लिखा है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है.

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इससे पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से नाता तोड़ लिया और फिर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई. हालांकि मोदी सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement