Advertisement

आंध्र प्रदेश में एक और पत्रकार पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के गोदावरी में पत्रकार की हत्या के बाद अब श्रीकाकुलम में एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

  • पत्रकार की हुई पिटाई
  • दो आरोपी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के गोदावरी में पत्रकार की हत्या के बाद अब श्रीकाकुलम में एक पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

पत्रकार की पिटाई कथित तौर पर सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक जुआरी ने की है. हमले से पहले पीड़ित पत्रकार ने पुलिस में धमकी की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पत्रकार की हालात गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

हाल ही में आंध्र प्रदेश में तेलुगू अखबार के लिए काम कर रहे एक पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सीएम जगन मोहन ने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. पत्रकार पर ये हमला पूर्वी गोदावरी के टूनी क्षेत्र में हुआ. पत्रकार टी सत्यनारायण एक तेलुगू समाचार पत्र में बतौर रिपोर्टर काम करते थे. घटना पत्रकार टी सत्यनारायण के घर के बगल में ही हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement