Advertisement

प्रनीत ने पहले पास की IIT, अब CAT में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

कॉमन एडमिशन टेस्ट में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल कर सर्वौच्च स्थान हासिल किया है.

प्रनीत रेड्डी प्रनीत रेड्डी
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

कॉमन एडमिशन टेस्ट में आंध्र प्रदेश के साई प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल कर सर्वौच्च स्थान हासिल किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि वो इसके लिए बहुत उत्सुक हैं कि उन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. खास बात ये है कि प्रनीत आईआईटी में भी पढ़ाई कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि मैं आने वाले राउंड ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करुंगा. साथ ही इस लग्न के साथ आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लूंगा.

Advertisement

CAT: पटना के सिद्धार्थ को मिले 99.75 पर्सेंटाइल, नौकरी छोड़ दी परीक्षा

वहीं इन नतीजों में पटना के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. सिद्धार्थ ने इससे पहले भी इस परीक्षा में भाग लिया था और 94 पर्सेंटाइल हासिल किए थे, लेकिन वो उस प्रदर्शन से खुश नहीं थे और उन्होंने वापस परीक्षा में भाग लिया.

प्रनीत ने वर्बल एबिलिटी और रिडिंग कॉम्प्रेहेंशन में 95.65 पर्सेंटाइल, डेटा इंटरप्रेटेशन और लॉजिकल रिजनिंग में 100 पर्सेंटाइल, क्वांटीटेटिव एबिलिटी में 99.97 पर्सेंटाइल और ऑवरऑल 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उन्होंने अपनी सफलता को लेकर कहा कि वो 9 बजे से 12 बजे तक मॉक टेस्ट करते थे और यह साबित हो चुका है कि परीक्षा पास करने का यह सही तरीका है.

CAT Result 2017: नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

Advertisement

आईआईटी से आईआईएम जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि वो टेक्नीकल फील्ड में काम कर सकते हैं, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आपको दूसरो से काम करवाना ज्यादा जरूरी होता है. इसलिए मैनेजमेंट सीखने के लिए आईआईएम से बेहतर कोई जगह नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement