Advertisement

एंड्रॉयड को फाउंडर लॉन्च करेंगे बिना बेजल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

आपको बता दें कि एंडी रूबीन की इस कंपनी का नाम एसेंशियल प्रोडक्ट इंक है जिसे उन्होंने टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूबीन अपने इस नए स्मार्टफोन को इस कंपनी के पहले फ्लैगशिप प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च करेंगे.

Andy Rubin ने ट्विटर पर शेयर की है यह तस्वीर Andy Rubin ने ट्विटर पर शेयर की है यह तस्वीर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के को फाउंडर एंडी रूबीन एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने अपने खास स्मार्टफोन की एक झलक दिखाई है. इसे देखकर इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें बेजल नहीं होगा. आपको शाओमी का Mi Mix याद होगा जिसे कंपनी ने कॉन्सेप्ट के तौर पर बिना बेजल वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था.

Advertisement

गौरतलब है कि एंडी रूबीन ने इस साल जनवरी में एक नई कंपनी की शुरुआत करने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया था कि वो ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन पर काम करेंगे जो बेहद प्रीमियम होगा और जिसमें सराउंडिंग बेजल नहीं होंगे. अब ऐसा लगता है यह खास स्मार्टफोन डेवलप किया जा चुका है.

पहली बार उन्होंने इसकी तस्वीर शेयर की है जिसमें सिर्फ डिस्प्ले कॉर्नर दिख रहा है . दावे के मुताबिक इसमें कोई बेजल नहीं है. इसके टॉप में स्पीकर के लिए कटआउट दिख रहा है और साइड में बटन भी दिख रहा है. सॉफ्टवेय का खास अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन दिखने में यह एंड्रॉयड जैसा ही लग रहा है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं काफी रोमांचित हूं और चाहता हूं यह जल्द ही लोगों के हाथ में हो’’

Advertisement

आपको बता दें कि एंडी रूबीन की इस कंपनी का नाम एसेंशियल प्रोडक्ट इंक है जिसे उन्होंने टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूबीन अपने इस नए स्मार्टफोन को इस कंपनी के पहले फ्लैगशिप प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च करेंगे.

खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन iPhone 7 Plus से भी बड़ा होगा और इसका बैक सिरैमिक का बना होगा. इसके अलावा इसमें ऐपल के 3D टच जैसा ही खास फीचर होने की भी उम्मीद की जा रही है. इसे संभवतः इस साल के मिड में लॉन्च किया जा सकता है.

हालांकि अभी इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में ये तस्वीर और साफ हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement