Advertisement

नेहा को पत्नी बनाने से पहले 75 महिलाओं को डेट कर चुके हैं अंगद

नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में अंगद बेदी ने तमाम दिलचस्प राज खोले. उन्होंने बताया कि शादी से पहले वह 75 लड़कियों को डेट कर चुके हैं.

अंगद बेदी और नेहा धूपिया अंगद बेदी और नेहा धूपिया
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से रही. हालांकि दोनों ने गुपचुप ढंस से शादी की और फिर अचानक सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान कर दिया. नेहा धूपिया के मशहूर रेडियो शो नो फिल्टर नेहा में इस हफ्ते और कोई नहीं बल्कि खुद उनके पति अंगद बेदी मौजूद थे.

अंगद ने बड़ी ही ईमानदारी से और बहुत बेबाकी से अंगद के सवालों का जवाब दिया. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंगद ने बताया कि नेहा के साथ 7 फेरे लेने से पहले अंगद ने तकरीबन 75 महिलाओं को डेट किया है. अंगद ने बताया कि वो अपने से ज्यादा उम्र की लड़कियों को भी डेट कर चुके हैं. अंगद ने बताया कि वह किसी भी लड़की के साथ बहुत लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में नहीं रहे.

Advertisement

उन्होंने बताया क्योंकि वह काफी अनुशासित माहौल में पले-बड़े हुए इसलिए वह किसी भी लड़की के साथ बहुत वक्त तक रिश्ते में नहीं रह सके. अंगद ने कहा कि वह बहुत ही शर्मीले थे और आज भी हैं. धीरे-धीरे वह बाहर निकले और मुंबई आ गए, यहां उन्होंने कुछ दोस्त बनाए. चीजें बदलने लगीं और उन्होंने इन चीजों को काफी हद तक एन्जॉय भी किया.

अंगद ने कहा, "मैं खुद की ही खोज में निकला था. भिखारी पसंद के मुताबिक चीजें नहीं लेते. एक मामला ऐसा था जब मेरे और एक लड़की में 10 साल का फर्क था. एक अन्य थी जिसमें और मेरी उम्र में 3.5 साल का फर्क था. मैं तो ये कहूंगा कि तकनीकी रूप से मेरा पहला रिलेशनशिप तब था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement