Advertisement

आखिर 40 की उम्र में सेलिब्रिटी क्यों ले लेते हैं तलाक

अक्सर दो हस्तियों के अलग होने का उनके फैन्स पर गहरा असर पड़ता है. इसकी ताजा मिसाल एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हैं. जिनके तलाक की सुर्खियां हर अखबार में हैं और टेबलॉयड पर तो इन्हीं का कब्जा है. अधिकतर सेलिब्रिटी के मामलों में देखने में आया है कि संबंधों के टूटने का यह दौर 40 की उम्र के आसपास शुरू होता है.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

हॉलीवुड में ब्रेकअप और तलाक ऐसे शब्द हैं जो अक्सर सुनाई देते रहते हैं. रिश्ता चाहे 12 साल पुराना (एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट) हो या 15 महीने चलने वाला (जॉनी डेप और एंबर हेयर्ड), संबंधों के टूटने की गूंज अक्सर सुनाई देती है. अक्सर दो हस्तियों के अलग होने का उनके फैन्स पर गहरा असर पड़ता है.

इसकी ताजा मिसाल एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट हैं. जिनके तलाक की सुर्खियां हर अखबार में हैं और टेबलॉयड पर तो इन्हीं का कब्जा है. ऐसी ही सुर्खियां उस समय भी बनी थीं जब अक्टूबर 2005 में ब्रैड पिट के जेनिफर एनिस्टन से अलग होने की खबर आई थी और वह भी एंजेलिना के लिए. जेनिफर और ब्रैड ने साल 2000 में दो साल की डेटिंग के बाद शादी की थी. लेकिन एंजेलिना के बीच में आने से दोनों की राहें जुदा हो गईं और कइयों ने तो एंजेलिना पर ब्रैड के ऊपर काला जादू करने तक का आरोप लगाया था. अब ब्रैड और एंजेलिना के अलग होने पर जेनिफर का कहना है कि जैसी करनी वैसी भरनी.

बेशक दिलों का टूटना अच्छा नहीं है लेकिन ऐसा कई बार संबंधों में तनाव की वजह से होता है और कभी किसी तीसरे के आने से. अधिकतर सेलिब्रिटी के मामलों में देखने में आया है कि संबंधों के टूटने का यह दौर 40 की उम्र के आसपास शुरू होता है.

Advertisement

नॉटी ऐट 40
बॉलीवुड स्टार आमिर खान, फरहान अख्तर और हृतिक रोशन की बात करें तो उन्होंने जीवनसाथियों को अपने चालीसवें साल के पहुंचने के आसपास ही तलाक दे दिया. आमिर खान के रीना (1986-2002), हृतिक के सुजैन (2000-14) और फरहान के अधुना (2000-16) से डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक चले संबंधों के बाद राहें जुदा हुईं. जब आमिर का तलाक हुआ उस समय उनकी उम्र 37 थी, हृतिक की 40 और फरहान की 42. आमिर ने जब किरण संग दूसरी शादी रचाई तो वे 40 साल के थे.


40 के इस सिंड्रोम से बॉलीवुड की हीरोइनों भी अछूती नहीं हैं. करिश्मा कपूर की संजय कपूर के साथ रिश्तों में तनातनी तो लंबे समय से चली आ रही थी. लेकिन उनका 2016 में जाकर तलाक हो गया और उनकी उम्र इस 42 साल है. महेश भट्ट की बिटिया पूजा भट्ट की बात करें तो मनीष मखीजा से उनका विवाह 2003 में हुआ था. लेकिन उनके साथ 2014 में तलाक हो गया और उस समय पूजा भट्ट 42 साल की थीं. चित्रांगदा सिंह ने भी गोल्फर पति से 38 साल की उम्र में तलाक लिया, खबर थी कि दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा था. जब सारिका और कमल हासन का 2004 में तलाक हुआ था उस समय सारिका की उम्र 43 साल ही थी.

बिल्कुल यह हॉलीवुड की तर्ज पर लगता है, जैसे टॉम क्रूज का निकोल किडमैन के साथ 1990- 2001 तक रिश्ता चला और उसके बाद वे केटी होम्स के साथ चल गए. जब उन्होंने केटी होम्स का हाथ थामा तब वे अपने 40वें साल में थे. ब्रैड पिट ने जब एंजेलिना का हाथ थामा तब वह 41 साल के थे. हॉलीवुड में इस तरह की ढेरों मिसाल हैं.

Advertisement

40 की उम्र में क्यों हो रही हैं राहें जुदा
विशेषज्ञ मानते हैं कि ये उम्र का वह दौर होता है जब आप अपनी जिंदगी का आधा सफर तय कर चुके होते हैं और अपने जीवन को पलटकर देखते हैं. युवा अवस्था गुजर चुकी होती है और उन चीजों को मिस करना शुरू कर देते हैं जो उस दौर में आपके साथ थीं. शरीर में भी ऐसे बदलाव आने लगते हैं जो बढ़ती उम्र का एहसास कराते हैं. मनोविश्लेषक मानते हैं कि ऐसे में आपको कुछ नए की चाहत होती है. कोई ऐसी बात जो आपको फिर से आपके पुराने दिनों की यादें ताजा करा सके और पहले जैसा एहसास करा सके. निम्न मध्यवर्ग जहां इस समस्या से जूझता हुआ इस दौर को गुजार देता है (यह 3-10 साल का समय होता है) वहीं चकाचौंध का जीवन जीने वाले सेलिब्रिटी अलग होने की राह चुन लेते हैं. फिर जीवन की शुरूआत या तो कम उम्र के साथी के साथ करते हैं या फिर वह अकेला रहना पसंद करते हैं, और अपनी जवानी जैसे दिन गुजारने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा करियर का दबाव, सफलता-असफलता और दोस्तों का दबाव भी मायने रखता है.

अगर सेलिब्रिटी जोड़ियों को देखें तो यह बात समझ आ जाती है. ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के मामले में भी था, एंजेलिना ब्रैड से 11 साल छोटी थीं. आमिर खान की दूसरी बीवी किरण राव उनसे नौ साल छोटी हैं. उम्र के इस पड़ाव में अलग होने की वजह कोई भी हो सकती है लेकिन ब्रिटिश म्यूजिशन जे के का यह कहना, 'मिडलाइफ क्राइसिस वह समय है जब आप उन चीजों से दूर होते हैं जिनसे आप जवानी में जुड़े होते हैं' काफी मायने रखता है. शायद उसी दौर को पाने की यह दौड़ ही है जो बड़े और कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement