Advertisement

ब्रैड पिट से अलग होने के बाद चौथी शादी कर सकती हैं एंजलिना जोली

ब्रैड पिट से अलग होने के बाद मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अब चौथी दफा शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं. खबर है कि वो एक ब्रिटिश बिजनेसमैन के साथ दोबारा घर बसा सकती हैं.

एंजेलिना जोली करेंगी चौथी शादी एंजेलिना जोली करेंगी चौथी शादी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

ब्रैड पिट से अलग होने के बाद मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अब चौथी दफा शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं. खबर है कि वो एक ब्रिटिश बिजनेसमैन के साथ दोबारा घर बसा सकती हैं.

लाइफ एंड स्टाइल मैगजीन के मुताबिक, एंजलिना, ब्रैड पिट के साथ जल्द तलाक की औपचारिकताएं पूरी कर एक अमीर ब्रिटिश फिलेन्थ्रॉपिस्ट के साथ शादी कर सकती हैं.

Advertisement

BAFTA में एंजेलिना ने दिखाया बैक टैटू, दिखा ऐसा अंदाज

खबर है कि दोनों की पहचान जॉर्ज क्लूनी की वाइफ अमाल क्लूनी ने कराई. दोनों की कई सारी बातें आपस में मेल खाती हैं. दोनों का पॉलिटिक्स में रुझान है और दोनों ही शर्णार्थियों की मदद करने को तत्पर हैं. एंजलिना और उनके इस नए साथी के बीच अच्छा तालमेल बनते दिख रहा है और जल्द ही वो उनके हमसफर बन सकते हैं.

वो इस रिश्ते को नया आयाम देना चाहती हैं. उनका प्लान जल्द से जल्द अपने बच्चों और नए पति के साथ लंदन में सेटल होने का है.

एंजेलिना जोली जैसा दिखना चाहती थी 19 साल की ये लड़की, बन गई कार्टून

एंजलिना और ब्रैड पिट की अगर बात करें तो 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले सबको हैरान कर दिया था. दोनों के 6 बच्चे हैं. दोनों का रिलेशनशिप 12 साल चला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement