Advertisement

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने पहले ही कर ली थी सीक्रेट मैरिज

फ्रांस में आयोजित के भव्य समारोह में एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट के साथ वेडिंग गाउन में नजर आई थीं. यह तस्वीर पूरी दुनिया के अखबारों और चैनलों में दिखी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एंजेलिना और पिट इससे पहले सीक्रेट मैरिज कर चुके थे.

Angelina Jolie, Brad Pitt Angelina Jolie, Brad Pitt
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

फ्रांस में आयोजित के भव्य समारोह में एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट के साथ वेडिंग गाउन में नजर आईं. यह तस्वीर पूरी दुनिया के अखबारों और चैनलों में दिखी, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एंजेलिना और पिट इससे पहले सीक्रेट मैरिज कर चुके थे. यह खुलासा किसी और ने नहीं खुद एंजेलिना जोली ने किया है.

एंजेलिना ने एक इटैलियन मैगजीन 'आयो डोना' से कहा, 'बच्चों को साथ लेकर फ्रांस में विवाह रचाने से पहले ही ब्रैड और मैं कैलिफोर्निया में शादी कर चुके थे. अमेरिकी नागरिक होने के नाते हम फ्रांस में कानूनी रूप से विवाह नहीं कर सकते थे.' यही कारण था कि दोनों ने कानूनी तौर पर अमेरिका में ही शादी कर ली थी.

Advertisement

एंजेलिना ने यह भी खुलासा किया है कि उनकी पहले शादी कैसे हुई थी? उन्होंने कहा, 'एक दिन मैंने ब्रैड से कहा कि आज शाम 4.30 बजे मिलते हैं. उसी दिन हमने शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement