Advertisement

Angrezi Medium Trailer: कॉमेडी ड्रामा में इमोशन का तड़का, खूबसूरत है इरफान की फिल्म

Angrezi Medium Trailer: इरफान खान, करीना कपूर और राध‍िका मदान स्टारर अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में कॉमेडी और फैमिली का इमोशनल ड्रामा दोनों देखा जा सकता है. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 मार्च 2020 रिलीज हो रही है.

Angrezi Medium Trailer Angrezi Medium Trailer
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

साल 2017 में आए हिंदी मीडियम के बाद एक्टर इरफान खान एक बार फिर दर्शकों को अपने स्टाइल में भाषा का ज्ञान देने आ गए हैं. जी हां, इरफान खान की अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 मार्च 2020 रिलीज हो रही है.

मिडिल क्लास फैमिली के सिंगल फादर, जिनकी बेटी विदेश में पढ़ने का ख्वाब देखती है. बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता इरफान क्या करेंगे, यही देखने वाली बात है. ट्रेलर में बाप बेटी के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग के अलावा बेटी के लिए बाप के स्ट्रगल को भी दिखाया गया है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि अंग्रेजी मीडियम में आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में इरफान खान ने राध‍िका मदान के पिता का रोल निभाया है.

Advertisement

इमोशनल कर देने वाला इरफान का वीडियो

इससे पहले अंग्रेजी मीडियम का एक वॉइस ओवर वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस इमोशनल वीडियो के जरिए इरफान खान ने फिल्म के प्रमोशन में अपनी गैर मौजूदगी की वजह बताई है. उन्होंने फैंस को अपनी खराब तबीयत के बारे में बताया. इरफान ने कहा- 'मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर. ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है. मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है.'

'लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा आपको इत्तला कर दी जाएगी. कहावत है कि When life gives you lemons, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती हैं ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- उम्मीद है ये फिल्म आपको हंसाएगी. रुलाएगी. फिर से हंसाएगी. ट्रेलर को एन्जॉय करिए. एक दूसरे के प्रति दयालू रहिए और फिल्म देख कर आइए. और हां..... मेरा इंतजार करिएगा.'

होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं. उनके अलावा राध‍िका मदान, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़‍ि‍या आदि भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement