Advertisement

अंग्रेजी मीडियम के लिए अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को लिखा लेटर, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका मदान के काम को देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक लेटर लिखा. अमिताभ ने इस लेटर में राधिका के काम और उनकी फिल्म की तारीफ की.

राधिका मदान राधिका मदान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

राधिका मदान इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. इरफान खान संग अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए उन्हें खूब सराहना मिल रही है. क्रिटिक्स और जनता तो इस फिल्म को पसंद कर ही रही है वहीं अब अमिताभ बच्चन भी राधिका के मुरीद हो गए हैं. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका ने इरफान खान की बेटी का रोल निभाया है, जो एक कॉलेज स्टूडेंट है.

Advertisement

राधिका को मिला लेटर

फिल्म में राधिका मदान के काम को देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक लेटर लिखा. अमिताभ ने इस लेटर में राधिका के काम और उनकी फिल्म की तारीफ की. ऐसे में राधिका का खुशी से पागल होना तो बनता था. उन्होंने अमिताभ के भेजे लेटर और फूलों की फोटो शेयर कर एक लम्बा इमोशनल पोस्ट लिखा है.

लिखा इमोशनल पोस्ट

राधिका ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना या लिखना चाहिए. मेरी बोलती बंद हो गई है और मैं बहुत-बहुत खुश हूं. अमिताभ बच्चन सर ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ये लेटर मिला. मैं हमेशा इस बात की कल्पना करती थी कि एक दिन मेरी फिल्म के रिलीज होने के बाद मेरे घर के दरवाजे की घंटी बजेगी और एक इंसान बाहर खड़ा होकर कहेगा 'अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए एक नोट और फूल भेजे हैं' और फिर मैं बेहोश हो जाऊंगी. शुक्र हैं मैं सच में इस लेटर को पाकर बेहोश नहीं हुई. मैं कुछ देर आंखों में आंसू लिए वहीं खड़ी रही और खुश हुई. मेरे सपने को सच करने के लिए शुक्रिया. इससे मुझे और ज्यादा मेहनत करने और अपने दर्शकों को और भी अच्छे से एंटरटेन करने का प्रोत्साहन मिला है.

Advertisement

बता दें कि राधिका से पहले विक्की कौशल, तापसी पन्नू और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स के काम की तारीफ अमिताभ बच्चन कर चुके हैं. वे यंग टैलेंट को सराहने में कभी पीछे नहीं हटते हैं.

जब आलिया भट्ट ने कहा नहीं चाहिए पापा जैसा पति, जानें अनसुनी बातें

सुरीली आवाज और दमदार एक्टिंग, ऐसी है 'चोली के पीछे' गाने वली इला अरुण की जिंदगी

अंग्रेजी मीडियम 2017 की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. इसमें इरफान खान और राधिका मदान संग करीना कपूर खान, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया और अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट होमी अदजानिया ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement