Advertisement

फन्ने खां में बदला 'अच्छे दिन' गाना, क्या निर्माताओं पर था दबाव?

रिलीज से पहले बदले फिल्म के गाने के बोल, जानें क्या बदलाव हुआ.

फन्ने खां फन्ने खां
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन इससे पहले फि‍ल्म के एक गाने में बदलाव किया गया है. पहले इस गाने के बोल थे, 'मेरे अच्छे दिन कब आएंगे', लेकिन अब किया गया है 'अच्छे दिन अब आये रे'.

ऐश्वर्या की फन्ने खां की रिलीज फिर बढ़ी आगे, इस फिल्म से होगी क्लैश

Advertisement

'मेरे अच्छे दिन कब आएंगे'  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक अभ‍ियान 'अच्छे दिन' पर हमला माना जा रहा था. अब इस गाने में बदलाव किया गया है. इसकी जगह बोल किए गए हैं 'अच्छे दिन अब आए रे'. इस सबके बीच सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या फन्ने खां के गाने में बदलाव करने के लिए निर्माताओं पर किसी का दबाव था.

इस गाने ने निर्माताओं की मुसीबत बढ़ा दी थी. सोशल मीडिया पर इस गाने की आड़ में पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा था, उनके चुनावी वादों का मजाक उड़ाया जा रहा था. शायद इसके बाद विवाद से बचने के लिए निर्माताओं ने नया गाना लॉन्च किया.

फन्ने खां में ऐश्वर्या का First Look आउट, टीन ब्यूटी क्वीन से नहीं हैं कम

बता दें कि फन्ने खां के सामने पहले ही एक चुनौती क्लैश की है. इस फिल्म के साथ दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हैं 'मुल्क' और 'कारवां'. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement